Jharkhand Election: मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP-RSS को लेकर दिया बड़ा बयान, PM Modi को बताया ‘झूठों का सरदार


rkhabarrkhabar

Jharkhand Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे  ने सोमवार को झारखंड के पांकी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने BJP और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में BJPऔर RSS का कोई योगदान नहीं है। गांधी जी ने जब भारत छोड़ो आंदोलन को शुरू करने का आह्वान किया तब आरएसएस के लोग अंग्रेजों के यंहा नोकरी कर रहे थे।आज ये लोग हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक से आता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मुझे पहली बार इस क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला है। मैं भगवान बिरसा मुंडा जी, बाबा तिलका मांझी, वीर बुधू भगत, सिदो-कान्हू की धरती को नमन करता हूं। 

जनता के उत्थान के लिए काम करेंगे’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि INDIA गठबंधन की सरकार संविधान के नियमो  का पालन करते हुए जनता के हित में और उनके उत्थान के लिए काम करती रहेगी। हमारे देश का संविधान डॉ. भीमराव अंबेडकर और पंडित जवारलाल नेहरू ने लिखा था। इस संविधान को अगर किसी ने हाथ लगाया तो हम खामोश नहीं रहेंगे। हम जनता के पास जाएंगे और उनसे संविधान को बचाने के लिए साथ आने की अपील करेंगे। 

नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं-मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा

मल्लिकार्जुन खरगे ने जनता से कहा कि ये आपकी ही मदद है, जिससे नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं मिला और संविधान संशोधन का काम रुक गया। नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं। मोदी ने कहा था कि दो करोड़ नौकरियां दूंगा, काला धन वापस लाऊंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि मोदी झूठों के सरदार हैं। 

मोदी सरकार ने अरबपतियों का कर्जा किया माफ

कांग्रेस अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि BJP आपका जल-जंगल-जमीन छीनकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देती जा रही है। मोदी सरकार अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ कर चुकी है, लेकिन गरीबों का एक रुपया माफ नहीं किया। वहीं कांग्रेस सरकार ने किसानों का 72 हजार करोड़ रुपया माफ किया था। गरीब को और गरीब बनाया जा रहा है और अरबपतियो को और अमीर बनाया जा रहा है । यही काम आज मोदी सरकार कर रही है। केंद्र सरकार की तलाशी कोई नहीं लेता, दूसरों के यहां ED-CBI की रेड पड़ती रहती है। नरेंद्र मोदी सबको डरा रहे हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं है- ऐसा कांग्रेस सरकार ने कहा ।चाहे कुछ हो जाए, हम देश के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के अधिकारों की रक्षा करते रहेंगे।

मोदी झूठ बोलकर छोटी-छोटी बातों को बड़ा कर देते हैं’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा जब राहुल गाँधी अपने भाषण में संविधान दिखाते हैं, तो नरेंदर मोदी  और अमित शाह इसका भी मजाक उड़ाते हैं। वे कहते हैं कि ये लाल रंग नक्सलवादियों का है। लेकिन नरेंद्र मोदी ने खुद लाल रंग का संविधान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को दिया था। मोदी जी हमेशा ही झूठ बोलकर छोटी-छोटी बातों को बड़ा कर देते हैं, इसलिए मल्लिकार्जुन खरगे उन्हें ‘झूठों का सरदार’ कहते है ।

मोदी सरकार OBC, दलित और आदिवासी विरोधी है’

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वोट लेने के लिए अपने आप की जाती को  बार- बार OBC बताते हैं। पर ये कभी नहीं बताते की वो जातिगत जनगणना से पिछड़ों की आर्थिक और सामाजिक हालत देश से क्यों छुपाए रखना चाहते है। मुझे आश्चर्य नहीं होता क्योंकि जब मंडल आयोग की सिफारिशें लागू हुई तो उसके विरोध में बीजेपी के लोगों ने यात्रा निकाली थी। राहुल गांधी ने हाल में धनबाद में कहा कि देश में करीब 50 प्रतिशत ओबीसी, 15 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी वर्ग के लोग हैं। इन वर्गों की बेहतर भागीदारी का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार OBC, दलित और आदिवासी विरोधी है। यह इसी बात से पता चलता है कि झारखंड की गठबंधन सरकार ने OBC आरक्षण 14% से बढ़ा के 27% करने के लिए विधान सभा से प्रस्ताव पारित करके भेजा। मोदी ने ये प्रस्ताव गवर्नर से रुकवा दिया। अब इनका दोहरा चरित्र देश देख रहा है कि अपने घोषणापत्र में ये OBC आरक्षण बढ़ाने की बात कर रहे हैं। क्या इनकी बात पर आप लोग भरोसा कर लेंगे।