rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जोधपुर: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन, लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर, केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता ने मंगलवार को जोधुपर एम्स में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रेलमंत्री के पिता दाऊलाल वैष्णव का जोधपुर के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। जोधपुर एम्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि दाउ लाल वैष्णव का आज AIIMS जोधपुर में निधन हो गया है। इससे पहले जोधपुर एम्स ने पोस्ट कर जारी कर निधन से संबंधित खबरों को भ्रामक बताया।

बता दें कि अश्विनी वैष्णव हवाई मार्ग से 10.30 बजे दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। रेलमंत्री एयरपोर्ट से सीधे अपने घर गए, जहां उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

दाऊलाल वैष्णव राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कलां गांव के मूल निवासी हैं। बताया जा रहा है कि वह पूर्व में सरपंच रह चुके हैं। उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए पिछले महीने बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल ने भी एम्स जोधपुर का दौरा किया था।

निधन की भ्रामक खबरों के बीच AIIMS जोधपुर का पोस्ट:

गौरतलब है कि एम्स जोधपुर ने पोस्ट कर लिखा कि ‘माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के पिता दाऊलाल वैष्णव (81 वर्ष) का आज 11:52 बजे AIIMS जोधपुर में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और AIIMS जोधपुर में उपचाराधीन थे। चिकित्सा टीम के हरसंभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। AIIMS जोधपुर परिवार दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता है एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है’।