rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में नशे के कारोबार की रोक थाम के लिए पुलिस व 114 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 25000 नशीली टेबलेट, 5 किलो डोडा पोस्ट ओर एक गाड़ी को जप्त किया। हालाकि आरोपी तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गए।
सीमा सुरक्षा बल से मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल 114 वी वाहिनी व बज्जू पुलिस की संयुक्त नाकाबंदी के दौरान जग्गासर के नजदीक भारत माला रोड पर एक बोलेरो गाड़ी आरजे 19 यूसी 0816 को रोकने पर संदिग्ध व्यक्ति बोलेरो को छोड़कर भाग गए। टीम ने गाड़ी का पीछा किया तो आरोपियों की गाड़ी पलट गई और आरोपी भागने में कामयाब हो गए। उस गाड़ी की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित दवा ट्रामाडोल टेबलेट की 25000 गोलियां मिली, जिसकी लागत लगभग 4,81,250 है व 5 किलोग्राम डोडा पोस्ट मिला जिसकी लागत लगभग 20000 रुपये और एक मोबाइल फोन जिसकी लागत लगभग 10000 रुपये बरामद किए गए। जप्त की गई प्रतिबंधित दवा मादक पदार्थ एवं अन्य सामान को गाड़ी सहित पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।