विभाग ने सड़क पर डाल दी पाइप लाइन, व्यापारियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

खाजूवाला, यहां सोसायटी रोड़ पर डाली गई पाइप लाइन को गड्ढा खोदकर जमीन के अंदर डलवाने की मांग व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर की है।
व्यापारी गिरिराज गेरा, प्रेम सोनी, शांतिलाल, अनिल कुमार, प्रवीण, यासीन, ओमप्रकाश व विकास सहित दर्जनों व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी को पत्र सौंपा। जिसमें मांग की कि खाजूवाला मंडी के सोसायटी रोड़ पर पानी की पाइप लाइन डाली गई है। जो सड़क के ऊपर डाल दी गई है तथा पाइप लाइन को जमीन के अंदर नहीं दबाया गया है। जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा आने-जाने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कत हो रही है। इस पाइप लाइन को यहां खड्डा खोदकर जमीन के अंदर दबाया जाए। ताकि आमजन व व्यापारियों को परेशानी से निजात मिल सके।