खाजूवाला, खाजूवाला में एक 10 वर्षीय बालक को शराब पिलाकर उसके साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में खाजूवाला पुलिस थाने में पोक्सो व एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि गत चार-पाँच दिन पूर्व सोहनलाल कुम्हार उम्र लगभग 60 वर्ष ने अपने पड़ौस में रहने वाले 10 वर्षीय बालक को बुलाया। उस समय बालक के परिवार जन कहीं अन्यत्र गए हुए थे। वहीं आरोपी के घर पर भी कोई नहीं था। जिसपर आरोपी ने मौका पाकर शराब मंगवाई। जिसे खुद पी तथा बालक को भी पिलाई। शराब के नशे में बालक के साथ कुकर्म किया। वहीं बालक की तबियत बिगडऩे पर बालक के परिजनों ने जब पूछा तो बालक ने आपबीती बताई। जिसपर परिजनों ने पुलिस थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसपर खाजूवाला पुलिस थाने में पोक्सो व एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जाँच उपपुलिस अधीक्षक खाजूवाला कर रहे है।
खाजूवाला : 10 वर्षीय बालक को शराब पीलाकर किया कुकर्म, मामला दर्ज
