rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, मण्डी के वयोवृद्ध एवं अरोड़वंश समाज के चन्दूराम मिढ़ा का गुरुवार को निधन हो गया, वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। सामाजिक कार्यों में उनके द्वारा किया गया योगदान हमेशा याद रहेगा।

वर्ष 1918 में श्रीविजयनगर तहसील के एक छोटे से गांव में जन्मे चन्दूराम मिढ़ा ने 104 वर्ष की उम्र ली और गुरुवार सायं दूनिया छोड़ कर चले गये। मिढा ने हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहकर काम किया। वरिष्ठ नागरिक समिति में उन्होंने काफी ऐसे कार्य किये जो हमेशा याद रहेंगे। बुजुर्गों के रोडवेज पास बनवाने में वरिष्ठ नागरिक समिति में संरक्षक की भूमिका अदा करते हुए सैंकड़ों बुजुर्गों को इसका लाभ दिलवाया, वहीं आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय का पौधा भी इन्हीें के हाथों से लगा। वर्ष 1994 से लेकर जीवन पर्यन्त तक आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के प्रति इनका जुड़ाव रहा। गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए प्रत्येक वर्ष चार से पांच बच्चों को गोद लेकर उनकी फीस, किताबें तथा ड्रेस उपलब्ध करवा कर उनको शिक्षा दिलवाई। शिक्षा के प्रति हमेशा उनका लगाव रहा, इसीलिए खाजूवाला, दंतौर, पूगल तथा बज्जू में विद्यालय तथा शिक्षा को लेकर हमेशा आदर्श विद्या मंदिर कमेटी के साथ उनका राय मर्शवरा चलता रहता था। अरोड़वंश समाज के लिए भी उन्होंने महत्ति भूमिका निभाई और अरोड़वंश धर्मशाला में विकास की बात को लेकर हमेशा अग्रणी रहे। शुक्रवार सुबह 9 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।