खाजूवाला, ग्राम पंचायत खाजूवाला में बुधवार को ग्राम पंचायत सीयासर चौगान, सामरदा, 7 पीएचएम, खाजूवाला, 22 केवाईडी का प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी श्योराम व तहसीलदार राजस्व गिरधारी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में शिविर में 63 नामांतरण, 07 राजस्व खातों में शुद्धिकरण, आपसी सहमति से 3 खाता विभाजन करवाये गए, आबादी विस्तार 2, जाति मूल निवास प्रमाण पत्र 185, गैर खातेदारी प्रकरण 6 किए गये। शिविर में सरपंच सियासर चौगान खलील खां, अशोक कुमार, ओमप्रकाश मेघवाल, पवन भादू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी शिविर के दौरान उपस्थित रहे।
5 ग्राम पंचायतों का प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर का आयोजन
