rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सतराणा भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय लोगों की सेवार्थ भी अनेकों कार्य करती आई हैं एवं जरूरत पड़ने पर मानवता की अच्छी मिसाल पेश करती रही हैं। सोमवार को इंस्पेक्टर ताराचंद यादव सीमा चौकी केके टीबा से वाहिनी मुख्यालय आ रहे थे। ज्यो ही सतराणा बस स्टॉप के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से सड़क के बीच में घायल अवस्था में दिखाई दिया।

सर्वप्रथम जिप्सी को रोक कर उस व्यक्ति को वहां से उठाकर  मोटरसाइकिल को साइड में करके उसको एवं उसकी घर्मपत्नी को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घड़साना सरकारी वाहन जिप्सी से पहुंचाया गया। जहां पर इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत डॉ संदीप पचार चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं नर्सिंग सहायक विकास यादव ने घायल व्यक्ति का इलाज किया। घायल व्यक्ति की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र श्री गुरु दयाल सिंह उम्र 74 वर्ष, जाति जाटसिख निवासी 21 एमडी के रूप में हुई। सुरजीत सिंह घरेलू कार्य के लिए अपनी धर्म पत्नी के साथ 21एमडी से घड़साना नई मंडी आ रहे थे। इंस्पेक्टर ताराचंद यादव के इस मानवता कार्य की स्थानीय लोगों ने काफी प्रशंसा की गई।