











खाजूवाला, खाजूवाला के चक भागू 4 बीजीएम के साहिल फगोड़िया का चयन आईआईटी खड़कपुर में हुआ है। पिता बलवीर फगोड़िया ने बताया कि साहिल ने कड़ी मेहनत करते हुए आईआईटी ऑल इंडिया ओबीसी रैंक 4700 हासिल की है। साहिल अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में पढ़ेगा। जो भारत में रैंक 4 पर है। साहिल ने खाजूवाला क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही इसका श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है।

 
 