खाजूवाला, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,आज न्यायालय में पेश किया जाएगा

खाजूवाला, गांव आरडी 507 हेड एक केएम निवासी मूक-बधिर एवं अपंग युवती को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने को आरोपी को छतरगढ़ पुलिस ने मामले के चौबीस घंटे अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।बीकानेर पुलिस एडीशनल एसपी सुनील कुमार के दिशा-निर्देश पर खाजूवाला सीओ अंजुम कायल की पुलिस टीम थानाधिकारी जय कुमार भादू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार सुबह दुष्कर्म के आरोपी जाकर मुसलामान को छतरगढ़ क्षेत्र से पकड़ने में सफल रही।

खाजूवाला सीओ अंजुम कायल ने बताया कि आरोपी जाकर पुत्र नामालुम खां मुसलमान निवासी एक केएम खिलाफ पीड़िता मूक-बधिर युवती के परिजनों ने युवती को डरा-धमकाकर कर दुष्कर्म करने का मामला छतरगढ़ पुलिस थाना में दर्ज करवाया था। जिसमें पीड़िता का पेट दर्द करने पर परिजनों ने उसे चिकित्सक को दिखाने गए तो पीड़िता गर्भवती पाई गई थी।तब परिजनों के को घटना के बारे में पता चला था। इसके बाद छतरगढ़ थाने में अपराधी खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी जय कुमार भादू के नेतृत्व में टीमें गठित कर जगह जगह आरोपी के ठिकानों पर दबिश शुरू की।

गुरुवार सुबह आरोपी जाकर को पकड़ने में पुलिस सफल रही। थानाधिकारी जय कुमार भादू ने बताया कि आरोपी को मामले की पूछताछ के लिए शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।उधर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने एसडीएम सत्यनारायण सुथार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। गौरतलब है कि मूक-बधिर युवती साथ दुष्कर्म मामले को लेकर बुधवार को भी ग्रामीणों द्वारा एसडीएम सत्यनारायण सुथार व थानाधिकारी जय कुमार भादू को ज्ञापन सौंपे थें।इस घटना को लेकर छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है।