खाजूवाला: श्री गुरू जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धर्मशाला में भोजन तैयार कर पैकेट जरूरतमंद लोगों तक भेजने की व्यवस्था की गई

खाजूवाला, कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु चल रहे लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था श्री गुरू जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेवकदल के सहयोग से लगातार जारी है,
श्री गुरू जम्भेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुखराम खोखर जानकारी देते हुए बताया कि खाजूवाला मंडी में लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था बिश्नोई समाज के द्वारा की गई है। जिसमें सेवकदल के सदस्यों के द्वारा धर्मशाला में भोजन तैयार कर पैकेट जरूरतमंद लोगों तक भेजने की व्यवस्था भी की गई है। ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति लॉक डाउन के दौरान भुखा न सौए। इस मौके पर सेवकदल के सदस्य लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है।

इस दौरान लंगर हेतू पूर्व क्षेत्रीय वन अधिकारी हनुमान बिश्नोई ने 11000 रुपये, विष्णु भगवान खीचड़ ने 5100 रुपये, श्री गुरू जम्भेश्वर कोचिंग संस्थान ने 1100रुपये, सतपाल गोदारा ने चार क्विंटल आटा, ओमप्रकाश खीचड़ माइंस विभाग ने एक क्विंटल आटा, जे बी मॉडल स्कूल द्वारा एक क्विंटल आटा, लाजपत थोरी द्वारा एक क्विंटल आटा, हंसराज मंडा द्वारा एक क्विंटल गेहूँ, 35रुपये अनिल गोदारा, शिवानी सियाग ने 3100 रुपये, रमेश मंडा ने 3100रुपये, मुकेश भादू ने 2100 रुपये, ओमप्रकाश खिचड़ ने 1100रुपये, सहयोग श्री गुरू जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट को जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध करवाने के लिये दिया। वहीं गोदारा गैस एजेंसी, 2कालुवाला पूर्व सरपंच राजेन्द्र बेनीवाल, व राजेश खिलेरी ने एक एक गैस सिलेंडर दिया।