खाजूवाला : पुलिया तोड़ने को लेकर बढ़ा विवाद

खाजूवाला, 32 हैड से निकलने वाली पीएचएम नहर की 4 पीएचएम पुलिया रात्रि को तोड़ने के मामले में बुधवार सुबह किसानों का आक्रोश बढ़ गया। मौके पर काफी संख्या में किसान एकजुट हो गए।


गौरतलब है कि इस माइनर का कुछ दिन पूर्व ही नवनिर्माण किया गया था। इसी दौरान इस पुल को ऊंचा करने की मांग भी किसानों के द्वारा की गई थी। ठेकेदार द्वारा इसी पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा था, जबकि निर्माणाधीन पुलिया को देर रात्रि तोड़ने से माहौल गर्मा गया।सूचना के बाद मौके पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता फ्रेंदर यादव पहुंचे और किसानों के साथ समझाइश की गई। किसानों को आशंका थी कि कही पूरी पुलिया को तोड़ कर बिना डिजाइन के पुली का निर्माण ना कर दिया जाए। इसी आशंका को सिंचाई विभाग ने दूर करते हुए किसानों से बातचीत कर कनिष्ठ अभियंता दीपक मीणा की मौजूदगी में कार्य को पुनः शुरू करवाया। पीएचएम माइनर के चक 4 पीएचएम पुलिया का यह पूरा मामला है।