आज 4 घंटे रहेगी विद्युत कटौती
खाजूवाला, खाजूवाला से निकलने वाली 33 केवी. दंतौर लाईन के रखा-रखाव व मरम्मत के लिए मंगलवार प्रात: 4 घंटे की विद्युत कटौती की जाएगी।
कनिष्ठ अभियन्ता रेंवतराम मेघवाल ने बताया कि 15 अप्रेल मंगलवार को 33 केवी. लाईन दंतौर में आवश्यक रख-रखाव के कारण इस लाईन में विद्युत आपूर्ति प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक बन्द रखी जाएगी। विद्युत आपूर्ति बन्द होने के 33/11 6 एसएस दंतौर, बल्लर तथा 28 केजेडी, एसएसएम, सियासर चौगान खाजूवाला स्थित तावणियां कॉलोनी आदि क्षेत्रों में विद्युत कटौती रहेगी।
खाजूवाला : आज 4 घंटे इन क्षेत्रों में रहेगी विधुत कटौती
