











खाजूवाला, खाजूवाला मंडी में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ते हुए सारे आम देखी जा सकती है।
खाजूवाला के सब्जी मंडी चौराहे के बीचोंबीच नाला लंबे समय से खुला पड़ा है। दिन भर यहां से प्रशासन के नुमाइंदे, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाए कि तकरीबन दो साल से इस नाले के यही हाल हैं, नाले में तकरीबन 5 फीट लंबा और तीन फीट चौड़ाई का गड्ढेनुमा छेद है, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। गुरुवार को भी एक स्विफ्ट डिजायर कार इसमें फंस गई। मंडी वासियों का कहना है कि इससे किसी दिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। बहरहाल कार तो लोगों की मदद से निकाल ली गई, लेकिन इस समस्या का हल निकलना बाकी है।

 
 