खाजूवाला: वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए दो शिकारियों को पकड़ा

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, वन विभाग दंतौर रेंज द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें दो शिकारियों को पकड़ा व मौके पर ट्रैक्टर व कुल्हाड़ी को भी जप्त कर लिया गया।

दंतौर क्षेत्रीय वन अधिकारी भारवेन्द्र सिंह ने बताया कि बीएलडी नहर की आरडी 40 के पास नहर में गिरे हुए सुअर को निकाल कर कुल्हाड़ी से वार कर शिकार किया गया। मुखबिर की सूचना पर शिकारी जगजीत सिंह व दर्जा सिंह 4 एडीएम को वन विभाग की टीम पकड़ कर रेंज कार्यालय लेकर आई। टीम द्वारा मौके पर से ट्रैक्टर, कुल्हाड़ी, मृत सुअर का मास भी बरामद किया गया। विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।