rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

-पूगल थाना इलाके का मामला

बीकानेर। जिले के पूगल थाना इलाके में पेट्रोल पंप से चोरी हुए टे्रक्टर का थाना पुलिस टीम ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पूगल एसएचओ धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि राजियासर निवासी अजय जाट, दिनेश जाट तथा मेहरचंद मेघवाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

यह है वारदात:-
आरोपी शनिवार को नायरा पेट्रोल पंप पर चक 3 बीएलडी महावीर सुथार के टे्रक्टर को चुरा ले गए थे, जिसकी पीडि़त ने पूगल थाने में रिपोर्ट कराई थी। जांच अधिकारी सउनि बाबूलाल ने मुखबिर तंत्र से सूचना संकलित कर तकनीकी सहायता से आरोपियों के जाने का रूट चिह्नित किया। पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ा। को आरोपियों से ट्रेक्टर बरामद किया साल ही घटना में उपयोग ली गई पिकअप गाडी़ को भी जब्त किया।

तरीक ए वारदात:-
आरोपी के समय निजी वाहन लेकर हाईवे पर निकलते है, जहां भी उन्हें कोई वाहन खड़ा मिलता है, उस जगह की पहले रैकी करते है। वाहन के आप-पास के लोग जाग न जाए इसलिए वाहन को धक्का लगाकर थोड़ी दुर ले जाते है, वहां से मास्टर चाबी से वाहन को स्टार्ट कर अपनी पहचान छुपाने के लिए ऐसा रूट चुनते है जिस पर सीसीटीवी कैमरों/टोल नाके नहीं लगे हो। चोरी किए गए वाहनों को कबाडी में बेच कर खुर्द बुर्द कर देते है।

इस टीम को मिली सफलता
आरोपियों को पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, सउनि बाबूलाल, हवलदार मनोहर सिंह, सिपाही गिरधारी, अविनाश व मेघराज शामिल रहे।