











विधायक को ज्ञापन देकर नियमितीकरण की मांग की
खाजूवाला, राजस्थान पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ ने खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल को ज्ञापन देकर पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक के पद सृजित कर नियमितीकरण करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि “राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022” में एडॉप्ट हो चुके वर्तमान में कार्यरत पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक जो कि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा सत्र 2007-08 में विद्यार्थी मित्र योजना में लगाये गये थे उनको मई 2017 से ग्राम पंचायत सहायक पद पर अपनी नियमित सेवायें दे रहे है। गत सरकार द्वारा संविदा सेवा नियम 2022 में एडॉप्ट कर पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक बना दिया गया। किन्तु हमारे पूर्व अनुभव की गणना नही करते हुए नियमितीकरण की प्रक्रिया से वंचित रखा गया। पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायकों को नियमित पद सृजित कर एवं हमारी पूर्व सेवा की गणना करते हुए संविदा सेवा नियम के बिन्दू संख्या 20 के तहत नियमित करवायें। इस दौरान राजेन्द्र कुमार, लक्ष्मी नारायण, ओमप्रकश, डालूराम आदि उपस्थित रहे।

 
 