खाजूवाला: व्यवस्था नहीं की सुचारू तो करेंगे कार्यलय का घेराव, पढ़ें ये खबर

खाजूवाला: व्यवस्था नहीं की सुचारू तो करेंगे कार्यलय का घेराव, पढ़ें ये खबर
खाजूवाला। उपखण्ड क्षेत्र में गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। क्षेत्र में दिन में तेज गर्मी होने के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया है। साथ ही अघोषित विद्युत कटौती व ट्रिपिंग के कारण उपभोगताओं के हाल बेहाल हैं। क्षेत्र में जैसे-जैसे गर्मी अपने तेवर बढ़ा रही है। वैसे वैसे विद्युत विभाग की लापरवाही से लोग परेशान होने लग गए हैं। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विद्युत कटौती से लोग परेशान है। खाजूवाला मण्डी में ही कई स्थानों पर दिन व रात को घंटों विद्युत कटौती होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो बुरा हाल है। तेज गर्मी में बिजली कटौती के चलते ही विद्युत आपूर्ति बन्द होती है, तब विभाग के कर्मचारी व अधिकारी फोन तक नहीं उठाते है। कांग्रेस पीसीसी सचिव मकबूल बलोच ने बताया कि विद्युत विभाग भीषण गर्मी में उपखण्ड क्षेत्र में ट्रिपिंग और अघोषित बिजली कटौती कर रहे हैं। जल्द ही विभाग के अधिकारियों ने व्यवस्था सुचारू नहीं की, तो मजबूरन बिजली बोर्ड कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा।