खाजूवाला केन्द्रीय विद्यालय को हार्ड स्टेशन बनाया गया

बीकानेर, बीकानेर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयासों से केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अधीन केन्द्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल, खाजूवाला व केन्द्रीय विद्यालय को हार्ड स्टेशन बनाया गया है। माननीय मंत्री मेघवाल जी ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल से आग्रह किया था कि केन्द्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल, खाजूवाला को हार्ड स्टेशन घोषित किया जाये। सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला का केन्द्रीय विद्यालय को हार्ड स्टेशन बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी की लहर है। हार्ड स्टेशन बनने से यहां सभी पदों पर नियमित शिक्षकों की उपलब्धता रहेगी, जो कि लम्बे समय से स्थानीय लोगों की मांग रही है। पूर्व में सीमावर्ती क्षेत्र होने व सुविधाओं के अभाव में नियमित शिक्षक यहां पदस्थापन नहीं चाहते थे, जिन शिक्षकों को यहां नियुक्त किया जाता था, वे हार्डस्टेशन की मांग करते हुए स्थानान्तरण करवा लेते थे। हार्ड स्टेशन होने से केन्द्रीय विद्यालय के नियमानुसार शिक्षक अपना कार्यकाल पूरा करना चाहेंगे। नियमित शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों के अध्ययन में बाधा आती थी, अब इससे निज़ात मिलेगी। साथ ही वेतन वृद्धि के कारण योग्य संविदा शिक्षक भी यहां नियुक्ति के लिए इच्छुक होंगे। इन हार्ड स्टेशनों के चलते आने वाले समय में बीकानेर को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलेंगे।