











खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 2 केएल्डी 0 आरडी में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाया। जिसमे मरीजो को निःशुल्क परामर्श दिया गया।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कुंदन सिंह ने बताया कि मंगलवार को टीम में डॉ खंगार सिंह राठौड़, आयुष डॉ बजरंगलाल सिहाग, एलटी राजेश चौधरी, एएनएम महेंद्र कौर ने 51 मरीजो को निःशुल्क परामर्श दिया। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने सहयोग किया। मरीजो को निःशुल्क दवाइया भी दी गई।

 
 