rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला: संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ आयोजित

खाजूवाला। ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाकपीठ का शुभारंभ सोमवार को जाट धर्मशाला में डीईओ माध्यमिक गजानंद व एसडीएम रमेश कुमार ने किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगाराम मीणा की मौजूदगी में आयोजित सत्रारंभ वाकपीठ के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक डीईओ गजानंद सेवग, विशिष्ट अतिथि खाजूवाला एसडीएम रमेश कुमार व डीएसपी विनोद कुमार रहे।

वहीं 3 पीडब्ल्यूएम विद्यालय प्राचार्य हरदेवसिंह चंदी व 8 केवाईडी विद्यालय प्राचार्य रेशमी ने स्वागत किया। कार्यक्रम में एसडीएम रमेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही भारत को विश्व गुरू बनाया जाएगा। शिक्षकों से यही कहना है कि इस देश की संस्कृति बची रहे। हम वेदों की ओर लौटें, जिससे पहले जैसे ज्ञान को पहचान सकें।वाकपीठ अध्यक्ष गुरदीप सिंह भट्टी ने वाकपीठ के उद्देश्यों की जानकारी दी। संस्था प्रधानों ने विभिन्न विषयों पर वार्ता प्रस्तुत की। सोमवार को प्रथम दिन प्राचार्य लोकेश आत्रे, सीताराम, सुरेंद्र कुमार, केवल कृष्ण चुग, हीरा गीला व आसाराम भांभू ने वार्ता प्रस्तुत की। अपराह्न के सत्र में समूह चर्चा का कार्यक्रम भी किया गया। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वित में सक्रिय सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन के माहौल के लिए भी सक्रिय सहयोग करें। वाकपीठ सचिव प्राचार्य लालचंद प्रजापत ने आभार ज्ञापित किया। मंच संचालन अध्यापिका अलका सोनी ने किया।