rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला: ग्रामीणों की समस्याएं जानी और तुरंत समाधान करने के दिए दिशा निर्देश

खाजूवाला. उपखंड ग्राम पंचायत 3 पीडब्ल्यूएम में एडीएम दुलीचंद मीणा की अध्यक्षता में जनसुनवाई व रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सभी विभागों के खंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मीणा ने आए हुए ग्रामीणों की समस्याएं जानी और मौके पर पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के दिशा निर्देश दिए। ग्रामीण राजेंद्र बामनिया ने एडीएम को जलदाय विभाग द्वारा पीने के पानी की डिगियों सफाई नही करने का आरोप लगाया। एडीएम ने जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को जल्द से जल्द डिगियों सफाई करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग द्वारा 8-8 घंटे की कटौती करने का आरोप लगाया जिस पर एडीएम ने सहायक अभियंता को बिजली की व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पशुओं के इंजेक्शन व दवाइयां नहीं देने का डॉक्टर पर आरोप लगाया जिस पर पशु डॉक्टर हनुमान राम ने एडीएम को अवगत करवाया कि हमारे विभाग द्वारा जो नए पशु हैं उनके टेक लगाकर तुरंत प्रभाव से उनके इंजेक्शन व दवाइयां दी जा रही है। इससे पहले एडीएम मीणा ने नरेगा कार्यों को देखा तथा गांव में बने जलदाय विभाग के जीएलआर का अवलोकन किया।