rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar


खाजूवाला, दीपावली त्योहार से पूर्व खाजूवाला क्षेत्र में सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचा।
हैड कॉस्टेबल धारा सिंह ने बताया कि खाजूवाला के नजदीक सामरदा फांटा के पास 10 केजेडी निवासी दौलतराम राईका बस में सवारी महेन्द्र राईका को चढ़ाने आया था। यह दोनों सडक़ के किनारे खड़े थे तथा वहीं एक अन्य अजीतराम पैदल जा रहा था। तभी पूगल की ओर एक कार अनियंत्रित होकर आई और इन तीनों को टक्कर मार दी। जिससे दौलतराम राईका की मौके पर मौत हो गई और महेन्द्र राईका व अजीतराम घायल हो गए। जिन्हे राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि दौलतराम राईका यहां महेन्द्र राईका जो कि मार्बाल का मिस्त्री था और मकराना जा रहा था को बस में चढ़ाने आया था और दोनों यहां बस का इंतजार कर रहे थे तथा अजीतराम जो कि भट्टे पर कार्य करता है वह कोई समान लेने जा रहा था, यहां अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार का पुलिस मेडिकल मुआयना करवा रही है तथा कार सवार को भी मामुली चोटे आई है।