खाजूवाला : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में तांत्रिक पर पोक्सो में मामला दर्ज

खाजूवाला, खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप और हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ हैं कि शरीर से भूत-प्रेत निकालने के नाम पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आ गया। पीड़ित बालिका की मां ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का परिवार पिछले साथ पिछले साल सादुलशहर के हाकमाबाद में रहने वाले तांत्रिक महेंद्र नाथ मेघवाल के संपर्क में आया था। बालिका के पिता के कमर में दर्द रहता था, उन्हें पता चला कि महेंद्र नाथ डोरा-ताबीज करता है। जिससे दर्द ठीक हो जाता है। उन्होंने महेंद्र को बुलाकर डोरा-ताबीज कराया। इस तरह महेंद्र नाथ उनकी ढाणी में आना-जाना शुरू हो गया। पास की ढाणी के एक अन्य परिवार ने भी उससे डोरा-ताबीज करवाया। पीड़िता की मां ने बताया कि महेंद्र डोरा-ताबीज करने के दौरान कमरा अंदर से बंद कर लेता व यह कहकर डराता कि दरवाजे को हाथ लगाया तो अंधे हो जाओगे। आरोप है कि 1 साल की अवधि में महेंद्र नाथ ने दो-तीन बार नाबालिग लड़की को डरा धमका कर दुष्कर्म किया व कहता तेरे अंदर भूतनी है, भाग जाएगी। खाजूवाला पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है। नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है।
दरअसल महेंद्र के खिलाफ पहले से ही दुष्कर्म का एक अन्य मामला चल रहा है। यह मुकदमा पीड़िता के पड़ोस की ढाणी में रहने वाली युवती ने दर्ज करवाया था। आरोप है कि डोरा ताबीज के नाम पर महेंद्र ने युवती के साथ इसी प्रकार दुष्कर्म किया था। यह बात युवती ने पीड़िता की मां को बताई, तो उन्हें शक हुआ मां ने बेटी से पूछताछ की तो उसने सारी बात बता दी।