R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा एक गुरुद्वारा में चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में ली गई बाइक को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। चोरी के महज चौबीस घंटे में पुलिस ने इन युवकों को हिरासत में ले लिया था, जिन्हें रविवार को गिरफ्तार किया गया।
खाजूवाला पुलिस ने बताया कि 17 जनवरी को सुखदेव सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि वो गुरुद्वारा साहिब पहुंचा तो गुरुद्वारा का ताला टुटा हुआ मिला। जब गुरुद्वारा के अन्दर प्रवेश कर देखा तो वहा गुलकदान (दानपात्र) चोरी होना पाया गया। गुरुद्वारा कमेटी व गांव वालों को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि चोरी के बाद में पता चला कि दो जनों के पैरों के निशान भी दिख रहे हैं। इन पैरों के निशान से आगे बढ़े तो वन विभाग की पावली नर्सरी में गुल्लक (दानपात्र) टूटा हुआ मिला। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस दानपात्र में लगभग 15000 रुपए थे, वो लेकर दो जने फरार हो गए। इस मामले में छानबीन करके पुलिस ने गुरचरण सिंह उम्र 29 साल निवासी 1 केजेडी, राजेन्द्र बावरी उम्र 28 साल निवासी चक 1 केजेडी व ओमप्रकाश बावरी उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 07 चक 1 केजेडी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 6 हजार 990 रुपए बरामद किए हैं। मोटर साईकिल को जब्त किया गया। तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में भिजवाया गया।