rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में पंजाब व हरियाणा से डीजल की तस्करी इन दिनों खूब परवान पर है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि राजस्थान में इन दोनों राज्यो से 10-11 रुपये महंगा डीजल है। डीजल का रेट एक समान करने को लेकर शनिवार को राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप बंद रखे गए। यहां डीजल के रेट महंगे होने के कारण यहां डीजल की तस्करी खूब हो रही है। ऐसे में खाजूवाला क्षेत्र में भी लगातार डीजल का अवैध संचालन हो रहा है। पंजाब से बड़ी मात्रा में डीजल इस क्षेत्र के अंदर पहुंच रहा है। ऐसे में खाजूवाला के पेट्रोल पंप संचालकों रविवार को पंजाब से डीजल लेकर आई पिकअप की सूचना पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने गाड़ी को पकड़ कर थाने में खड़ा करवा लिया।
पम्प संचालक अजय डेलू, हिमांशु बजाज आदि ने बताया कि रविवार को राजीव सर्किल पर खड़ी एक डीजल से भरी पिकअप की सूचना पुलिस को दी। थानाधिकारी ने मौके पर पुलिस को भेजकर डीजल से भरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। सूत्रों की माने तो पिकअप गाड़ी में लगभग 2000 लीटर डीजल भरा हुआ बताया जा रहा है। गाड़ी मे प्लास्टिक के लगभग 8 ड्रम भरे हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पंजाब में राजस्थान से करीबन 10 रुपये लीटर डीजल सस्ता होने के कारण खाजूवाला क्षेत्र में भी अवैध डीजल पहुंच रहा है। खाजूवाला, दंतोर, पूगल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने क्षेत्र में लाया जा रहा अवैध डीजल को लेकर कार्रवाई करने के संदर्भ में पुलिस उप अधीक्षक, रसद विभाग, उपखंड अधिकारी को भी इस के संदर्भ में जानकारी दे दी गई है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला पेट्रोल पंप संचालकों की जानकारी के बाद पुलिस ने डीजल से भरी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। यह डीजल कहां से लाया गया है और कहां लेकर जा रहा था। इसकी जांच की जा रही है। साथ ही रसद विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है।