खाजूवाला, आमजन के लिए निरंतर कार्य कर रही है राजस्थान सरकार- कैबिनेट मंत्री मेघवाल

खाजूवाला, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल सोमवार को खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां उनके साथ सरपंच गणों सहित जनप्रतिनिधि तथा विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कैबिनेट मंत्री मेघवाल ने खाजूवाला, बेरियांवली, 14 बीडी व 25 केवाईडी सहित अनेकों जगह स्वागत हुआ तथा जन समस्याएं सुनी।

सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील खां पड़िहार ने बताया कि कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल सोमवार को खाजूवाला पहुंचे। यहां राजीव सर्किल पर पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों व आम जनता ने मंत्री का गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर तथा नारे लगाकर स्वागत किया। यहां कैबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता का आभार जताया। उसके बाद ग्राम पंचायत 14 बीडी में सरपंच राजाराम कस्वां द्वारा कैबिनेट मंत्री का स्वागत समारोह रखा गया। जहां पगड़ी फूल माला पहनाकर मंत्री मेघवाल का स्वागत किया गया। यहां आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में गांव के प्रतिभावान लोगों व युवाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। यहां ग्रामीणों ने मंत्री मेघवाल को समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री मेघवाल ने सभी समस्याओं के जल्द ही समाधान करने का आश्वासन देते हुए 14 बीडी पंचायत को 5 लाख रुपये विधायक कोटे से देने की घोषणा की है। इसके बाद ग्राम पंचायत 25 केवाईडी में मंत्री मेघवाल का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। यहां दर्जनों लोगों ने मंत्री का स्वागत किया। यहां भी ग्रामीणों ने मंत्री मेघवाल को समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर तुरंत अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं के समाधान करने को कहा। 25 केवाईडी ग्राम पंचायत में भी विधायक कोटे से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में खाजूवाला को नगर पालिका बनाने पर खुशी जाहिर की तथा कहा कि इससे कस्बे को साफ, सुथरा और स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का दायरा बढ़ाया गया है। शहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी शहरी योजना लागू की गई है तथा ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के तहत श्रम दिवस बढ़ाए गए हैं। उन्होंने यहां विधायक निधि से पांच लाख रुपए के कार्य करवाने की घोषणा की। इस दौरान 14 बीडी ग्राम पंचायत में विभिन्न राजकीय सेवा में चयनित होने वाले ग्रामीण अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आमजन की समस्याएं सुनी।

ग्राम पंचायत 14 बीडी के सरपंच राजाराम कस्वां ने कहा कि आपदा प्रबंधन मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत को वाचनालय तथा क्षतिग्रस्त सड़कों के दुरुस्तीकरण की सौगात दी है। यहां के खेल मैदान का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा।

सरोज देवी को सौंपा 5 लाख का चेक :-

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने 7 पीएचएम ग्राम पंचायत की सरोज देवी पत्नी पृथ्वीराज को विद्युत निगम द्वारा मुआवजे के रूप में दी गई 5 लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा। सरोज देवी के पुत्र सोमदत्त का निधन गत वर्ष विद्युत हादसे में हो गया था। इस दौरान अधिशाषी अभियंता पीके माथुर मौजूद रहे।

उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, पुलिस वृताधिकारी अंजुम कायल, थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत, विधुत विभाग अधिशासी अभियंता, कनिष्ट अभियंता, सियासर चौगान सरपंच खलील खां पड़िहार, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, 8 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि किशन मेघवाल, 7 पीएचएम सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिध रामेश्वरलाल मेघवाल, सरपंच लूणखा अभिमन्यु सिंह भाटी, 2 कालुवाला सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी, गंगाजली सरपंच यूनस खा, सरपंच प्रतिनिधि बल्लर सदीक हुसैन, सरपंच प्रतिनिधि दंतौर खालक खां, नंदराम जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि 17 केवाईडी सुरेंद्र सिंवर, सरपंच प्रतिनिधि 2 केएल्डी जीयाराम मेघवाल, आवा से मामराज सहारण, पदमाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार बुहड़, शौकत अली सरपंच प्रतिनिधि माधोडिग्गी, मस्से खां दईया, गन्नी खां, हनीफ नागौरी, सिमरनजीत सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।