rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला: 4380 नशीली गोलियों के साथ तीन युवकों को दबोचा, बाइक भी की जब्त

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। पूगल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बीकानेर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़के के पास बैग में नशीली गोलियां हो सकती हैं तथा पूगल में बेचने के लिए आ रहे हैं। सहायक उपनिरीक्षक हरजीराम, कास्टेबल बजरंगलाल, सुशील कुमार, चून्नीनाथ, मूलचंद, संदीप कुमार पूरी टीम गश्त कर रहे थे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान धोधा रोड तिराहा पर नाकाबंदी कर दी। तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वे वापस भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर कर मोटरसाइकिल को रुकवा लिया। पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ में नीले रंग का बैग ले रखा था।

थानाधिकारी पवनसिंह ने बताया कि पूछताछ में नाम इन्द्राज पुत्र जालमसिंह मेघवाल निवासी 25 केवाईडी, नरेन्द्रसिंह पुत्र अर्जुनसिंह निवासी वार्ड 22 खाजूवाला एवं अस्मान अली पुत्र उस्मान अली निवासी वार्ड 18 खाजूवाला बताया। बैग के बारे में पूछा, तो तीनों हड़बड़ा गए। बैग खोलने पर उसमें प्रतिबंधित 3400 टैम्पाडोल टेबलेट एवं 980 प्रेगाबलील कैप्सूल मिले। इनका लाइसेंस नहीं होने पर उनके खिलाफ धारा 163 बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज किया गया व मोटरसाइकिल को जब्त किया। प्रकरण में हैड कांस्टेबल मनोहरसिंह की विशेष भूमिका रही।