












खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 10 लीटर हथकढ़ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया की पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से 5-5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल महेन्द्र विश्नोई के द्वारा 8 केवाईडी नर्सरी के पास से 25 वर्षीय लालचन्द पुत्र चैनाराम मेघवाल निवासी 13 केवाईडी को 5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा 8 केवाईडी आबादी के पास से 25 वर्षीय रामचन्द्र पुत्र लूणाराम मेघवाल 13 केवाईडी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

 
 