rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खोखा धारकों को मलबा हटाने पर वैकल्पिक व्यवस्था का दिया आश्वासन

खाजूवाला, नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। यहां पुलिस थाना चौराहा से रावला रोड़, रावला तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटा दिया गया। वहीं दंतौर रोड पर निशानदेही कर अतिक्रमण हटाया गया।

बुधवार सुबह से ही प्रशासन की टीम पीले पंजे के साथ निकली और दुकानों के आगे की चौकियां, अवैद्य रुप से रखे खोखे तथा सड़क के बीच से 75 फीट के दायरे में आ रहे अतिक्रमण को हटा दिया। रावला तिराहे से दंतौर रोड पंचायत समिति तक तय सीमा के अनुसार कार्रवाई को अन्जाम दिया गया। वहीं सदर बाजार, वीआईपी रोड आदि जगह पर भी पीला पंजा चला और यहां चौकियां तोड़ी गई है। दंतौर रोड पर सुबह एक फैक्ट्री पर कार्रवाई प्रशासन नहीं कर सका। यहां गैस छोड़ने की शिकायत मिली, लेकिन शाम को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की उपस्थिति में फैक्ट्री पर कार्रवाई कर चौकियां तोड़ी गई।

संभागीय आयुक्त ने बुधवार को खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र का पैदल चल कर निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण करने के बाद उपखण्ड कार्यालय में जन सुनवाई कर अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की तथा आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई होगी और जो निर्णय प्रशासन ने लिया है। उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजीव सर्कल से स्टेडियम रोड़ तक 100 फीट, सदर बाजार 40 फीट तथा सोसायटी रोड 30 फीट चिन्हित की गई है, जो अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है। वह स्वयं उसे निशानदेही के अनुसार दो दिन में सही कर ले अन्यथा कार्रवाई होगी।

प्रतिनिधिमंडल मिले:-
जन सुनवाई के दौरान भाजपा नेता डॉ विश्वनाथ मेघवाल, धर्मपाल बिरड़ा, कुंदन सिंह, आढ़त व्यापारी रामप्रताप भादू व मनीराम गोदारा, खोखा-छप्पर-रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष जगदीश अरोड़ा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सलीम, इन्द्राज सांई आदि के नेतृत्व में अलग अलग शिष्ट मण्डल ने मिलकर अतिक्रमण लेकर चर्चा की तथा सही नाप तौल कर अतिक्रमण हटाने आग्रह किया। इस दौरान डॉ मेघवाल ने कहा कि पुलिस थाना, एसडीएम ऑफिस, तहसील कार्यालय आदि भी अतिक्रमण की जद में आते हैं, तो उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकारी भवन भी अतिक्रमण की श्रेणी में आता है, तो उसे भी हटाया जायेगा।

सौन्दर्यकरण करेंगे:-
संभागीय आयुक्त ने जन सुनवाई के बाद कहा कि खोखा पट्टी वाले तथा अन्य व्यापारी मलबा हटाने का काम करें। जिससे मण्डी को सुन्दर रुप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सोसायटी रोड तथा पुलिस थाना चौराहा से स्टेडियम रोड तक बजट के अनुसार सीसी तथा डामर रोड़ बनाने का कार्य कर नगरपालिका क्षेत्र का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खोखा-छप्पर-रेहड़ी यूनियन वालों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रोजगार के लिए स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत, बज्जू आदि जगह पर भी अतिक्रमण हटाया गया है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र का सौन्दर्यकरण करना है, तो कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई भाई-भतीजावाद नहीं चलेगा, जो पैमाना दिया गया है। उसके अनुसार स्वयं ही अतिक्रमण को हटा कर अच्छे नागरिक का परिचय दें।