











खाजूवाला, देश में किसी तरह की माहमारी करोना वायरस से न फैले इसके लिए खाजूवाला क्षेत्रवासियों ने रविवार को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को स्वेच्छिक बन्द रखकर एक अच्छे नागरिक का परिचय दिया और देश के प्रधानमंत्री के आहï्वान का स्वागत करते हुए कार्मिकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घरों में ही रहना है, और सायं 5 बजे अपने-अपने घरों में बालकोनी तथा छतों पर पहुंच कर उनका स्वागत करना है जो करोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ कर देशवासियों की सेवा कर रहे हैं। आमजन ने चिकित्सकों, पुलिस, प्रशासन तथा मीडिया को थाली बजाकर, ताली बजाकर, फूल देकर भव्य स्वागत किया। जैसे ही सायं के 7 बजे आमजन अपनी-अपनी छतों पर चढ़कर थालियां और तालियां बजाई और अपना संदेश देश के प्रधानमंत्री को दिया और उनके आह्वान का भी स्वागत किया।

 
 