











खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों व व्यापारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खाजूवाला का बाजार 24 मई तक बन्द करने पर निर्णय हुआ। वहीं अनाज मण्डी 23 मई तक बंद रहेगी।
थानाधिकारी ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा मण्डी के व्यापारी उपस्थित हुए। बैठक में 18 मई के बाद अब बाजार खोलने और बन्द रखने पर चर्चा हुई। जिसमें खाजूवाला में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाजार 24 मई तक बन्द रखने का निर्णय लिया गया। जिसमेंं फल, सब्जी व किराणा की दुकानों को 24 मई तक बन्द रखा गया है वहीं हॉल सेल के लिए लॉडिंग व अनलोडिंग के लिए पहले की तरह 6 से 8 बजे तक का समय दिया गया है। वहीं सब्जी फल के लिए प्रतिदिन सब्जी की रेट सार्वजनिक करने के निर्देश अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को दिए गए है। वहीं अनाज मण्डी को 23 मई तक बन्द करने का निर्णय लिया गया है। 23 मई तक नई धान मण्डी में किसानों की फसल निलामी नहीं होगी। बैठक में ज्वैलर्स व्यापारी भी उपस्थित हुए जिन्होंने बाजार खोलने पर उनकी दुकानों को भी खोलने की बात कही। जिसपर अधिकारियों ने ज्वैलर्स को दुकानें बन्द रखने की हिदायत दी।

 
 