खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के कनाडा से गिरफ्तार


rkhabarrkhabar

Khalistani Terrorist Arsh Dalla Arrested: खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला के गिरफ्तार होने की खबर आ रही है। कनाडाई पुलिस ने कथित तौर पर अर्शदीप सिंह (अर्श दल्ला) खालिस्तानी आतंकवादी और पिछले महीने पड़ोसी देश में हाल ही में हुई गोलीबारी के सिलसिले में भारत के सबसे वांछित अपराधियों में से एक को हिरासत में लिया है। अर्श डाला भारत की मोस्ट वांटेड क्रिमनल्स की लिस्ट में भी शामिल है।
पत्नी के साथ रह रहा था कनाडा:-
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी आ रही है कि हरदीप निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के करीबी अर्श डाला (Arshdeep Singh) को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, भारत में कई आपराधिक गतिविधियों के लिए वांटेड अर्श डल्ला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियां, विशेष रूप से हाल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा (HRPS) हाल ही में हुई गोलीबारी की जांच कर रही हैं।