कोटा: JEE अभ्यर्थी की दर्दनाक मौत, नौवीं मंजिल से गिरा; बेटे का शव देखकर बेसुध हो गई मां, भोपाल से आज पहुंचेंगे इंजीनियर पिता
R.खबर ब्यूरो। कोटा, जवाहर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी ईशान पालीवाल कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। वह राजीव गांधी नगर स्थित रॉयल इंपीरिया मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की नौवीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
ईशान पिछले दो वर्षों से कोटा में अपनी मां के साथ रह रहा था। शुक्रवार दोपहर अचानक वह बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे:-
घटना के बाद पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के पिता के कोटा पहुंचने के बाद शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जा रही है। एफएसएल टीम और सीआई ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
इंजीनियर है पिता:-
मृतक के पिता भोपाल में एक इंजीनियर हैं और घटना की जानकारी मिलते ही कोटा के लिए रवाना हो गए। हादसे के बाद ईशान की मां तारा पालीवाल गहरे सदमे में हैं।

