खाजूवाला, बीकानेर में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यक्रम में श्रीमती मल्लिका नड्डा की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील ओझा के निर्देशन से प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित व देहात जिला अध्यक्ष शिवरत्न ओझा द्वारा विप्र फ़ाउंडेशन तहसील खाजूवाला के अध्यक्ष पद पर कुंदनमल गुरावा को मनोनीत किया।
इस अवसर पर पुरुषोत्तम सारस्वत अध्यक्ष ब्राह्मण समाज खाजूवाला, पवन गुरावा अध्यक्ष विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ, गोपाल तिवाड़ी उपाध्याय युवा प्रकोष्ठ सहित दर्जनों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।