नकल रोकने के लिए सख्त नियमों की लिस्ट जारी

R खबर, अजमेर बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। जिसमे नकल रोकने के लिए जिले में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा सेंटर के किसी भी रूम में एक ही स्कूल के स्टूडेंट्स नहीं बैठेंगे, बल्कि अलग-अलग स्कूल के बच्चों को मिक्स करके सीट दी जाएगी। ऐसे में एक कमरे में कई स्कूलों के स्टूडेंट्स होंगे। इसके अलावा परीक्षा नहीं देने वाले स्टूडेंट्स का पेपर उसकी खाली सीट पर रखा जाएगा, ताकि ऐसे पेपर बाहर ना जा सकें।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड एग्जाम में नकल किसी भी स्थिति में नहीं होगी। बारहवीं की परीक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी है और अब गुरुवार से दसवीं बोर्ड की परीक्षा भी शुरू होगी। इस दौरान हर कमरे में मिक्स स्टूडेंट्स बैठेंगे। अगर किसी प्राइवेट स्कूल के बीस स्टूडेंट किसी स्कूल में परीक्षा दे रहे हैं और उस केंद्र पर बीस कमरे हैं तो हर कमरे में एक-एक स्टूडेंट को बिठाया जाएगा। अगर चालीस स्टूडेंट्स है और बीस कमरे हैं तो हर कमरे में दो-दो स्टूडेंट्स आएंगे। इसी तरह अन्य स्कूल के स्टूडेंट‌स को बिठाया जाएगा।

एंड्रायड मोबाइल बैन :-

बोर्ड परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास एंड्रायड फोन नहीं होगा। सिर्फ केंद्राधीक्षक के पास मोबाइल रहेगा लेकिन वो भी एंड्रायड नहीं होना चाहिए।