खाजूवाला पंचायत समिति के 31 सरपंचो की निकली लॉटरी

खाजूवाला, उपखंड अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को सरपंच पदों के लिए लॉटरी निकाली गई।
उपखंड अधिकारी संदीप काकड़ ने बताया कि खाजूवाला पंचायत समिति के 31 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद हेतु जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार लॉटरी निकाली गई। जिसमें एससी महिला (SC FEMALE) के लिए 5 ग्राम पंचायत आरक्षित की गई। जिसमें 10 जीएम, 2 केडब्ल्यूएम, 22 केवाईडी, 2 केएलटी, 8 केवाईडी को आरक्षित किया गया है। इसी के साथ ही एससी (SC) जिसमें महिला व पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकते हैं के लिए ग्राम पंचायत 4 एडब्ल्यूएम, 3 पावली, 34 केवाईडी, खाजूवाला (बेरियवाली) व राणेर को आरक्षित किया गया है। सामान्य महिला के लिए ग्राम पंचायत दंतोर, बल्लर, 17 केवाईडी, कुंडल, संसारदेसर (3 आरजेडी) 5केवाईडी, 7 पीएचएम व गुल्लुवाली को आरक्षित किया गया है। वहीं सामान्य जिसमें महिला और पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकते हैं में लुणखा, 14 बीड़ी, आनंदगढ़, सियासर चौगान, खारवाली, नौशेरा (सामरदा), 8 एडब्ल्यूएम व 17 केएचएम को आरक्षित किया गया है। ओबीसी महिला के लिए 25 केवाईडी, 40 केवाईडी की आरक्षित किया है।
OBC के लिए 20 बीडी, माधोडिग्गी व शेरेरा 1 एसएम को आरक्षित किया गया है।