











बड़ा हादसा: रोडवेज बस और दूध के टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत, 15 यात्री घायल
R.खबर ब्यूरो। पाली जिले के सोजत सिटी के पास नेशनल हाईवे-162 पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सांडिया गांव के पास सिरियारी से जयपुर जा रही रोडवेज बस की दूध के टैंकर से आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में करीब 15 यात्री घायल हुए हैं।
सूचना मिलते ही सोजत और चंडावल पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सोजत अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

