











बड़ा हादसा: तेज रफ्तार बस कार पर पलटी, तीन लोग गंभीर घायल, बस यात्रियों को आई मामूली चोटें
R.खबर ब्यूरो। सिरोही, तेज रफ्तार से आ रही एक निजी ट्रेवल्स की बस अचानक आगे खड़ी कार पर पलट गई। बस सूरत से बीकानेर की ओर जा रही थी। हादसा सारणेश्वरजी पुलिया के पास हुआ। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
जानकारी के अनुसार, एक इनोवा कार का टायर ब्लास्ट हो जाने के बाद चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इनोवा के पीछे एक और कार आकर रुकी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार निजी ट्रेवल्स बस का संतुलन बिगड़ गया और वह दोनों कारों पर पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
सूचना मिलते ही SP डॉ. प्यारेलाल शिवरान, ASP किशोर सिंह, SDM हरिसिंह और तहसीलदार जगदीश बिश्नोई मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए।

