rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बड़ी कार्रवाई: पुलिस की 25 टीमों ने बजरी माफियाओं के 100 ठिकानों पर मारे छापे, 24 आरोपी गिरफ्तार; 76 वाहन जब्त

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, जोधपुर में अवैध बजरी से भरे डम्पर से कुचलकर कांस्टेबल सुनील खिलेरी की हत्या के बाद हरकत में आई पुलिस ने गुरुवार को लूनी क्षेत्र में बजरी माफिया के ठिकानों पर धावे बोले। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की 25 टीमों के 175 जवानों ने बजरी माफिया के 100 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे। 46 डम्पर सहित 78 वाहन और 42 सौ टन बजरी का अवैध स्टॉक जब्त किया गया।

इस दौरान अफीम का 1.5 किलो दूध व दो जगह अवैध शराब भी जब्त की गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बजरी माफिया पर नकेल कसने के लिए सुबह-सुबह लूनी नदी और आस-पास के क्षेत्र में विशेष अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई।

24 व्यक्ति गिरफ्तार:-                                             

विशेष अभियान व एरिया डोमिनेशन के तहत आठ स्थाई वारंटी, दो गिरफ्तारी वारंटी, अवैध खनन के मामलों में वांछित एक आरोपी और शांति भंग करने के आरोप में 13 जनों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में जब्त:-

46 डम्पर, एक ट्रक, 8 जेसीबी, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, दो एसयूवी, 5 बोलेरो, एक बोलेरो पिकअप, दो बोलेरो कैम्पर, दो लग्जरी कार, एक कार व आठ बाइक तथा 4200 टन बजरी का स्टॉक।

छह एफआइआर:-

पुलिस ने छह एफआइआर दर्ज की। एक जगह से अफीम का 1.5 किलो दूध जब्त कर एसयूवी जब्त की गई। दो जगह से अवैध शराब मिली। वहीं, बजरी के अवैध खनन व परिवहन के तीन मामले दर्ज किए गए।