











पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से अवैध अंग्रेजी शराब के 215 कार्टन जब्त, आरोपी गिरफ्तार
R.खबर ब्यूरो। सादुलपुर, पुलिस ने पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब से भरे एक बंद बॉडी कंटेनर ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंटेनर से 215 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब कंटेनर बॉडी में बने एक खुफिया केबिन में छुपाई गई थी।
थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 (NH-52) पर लसेड़ी टोल नाके के पास नाकाबंदी के दौरान हिसार की ओर से आ रहे एक बंद बॉडी कंटेनर ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोक लिया। पूछताछ में चालक घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
कड़ी पूछताछ पर उसने अपना नाम हनुमान राम (25) निवासी धीरानियों की ढाणी, थाना सदर बाड़मेर बताया और कबूल किया कि ट्रक में शराब छिपी हुई है।
शुरुआती तलाशी में कंटेनर खाली मिला, लेकिन बारीकी से जांच करने पर चालक केबिन के पीछे लोहे की प्लेट और नट-बोल्ट से बंद एक गुप्त केबिन मिला। जब पुलिस ने उसे खोला तो अंदर से अंग्रेजी शराब के 215 कार्टन बरामद हुए।
चालक के पास न तो कोई लाइसेंस था और न ही परमिट, जिसके चलते शराब व कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना अधिकारी सिहाग ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने कहा कि उसे यह नहीं पता कि शराब कहां पहुंचाई जानी थी। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि शराब तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों का खुलासा किया जा सके।
कार्रवाई में एएसआई रामनिवास, कांस्टेबल संदीप कुमार, बने सिंह, मुकेश कुमार और पवन कुमार की अहम भूमिका रही।
थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग का कहना है
“शराब से भरा कंटेनर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।”

 
 