rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, मण्डी में इन दिनों यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। पुलिस थाना चौराहा हो या फिर बाजार में कहीं भी कभी भी जाम लग जाता है। अक्सर बाजार में सड़क के बीचों बीच वाहन खड़े दिखाई देते है। जिसके कारण दूसरे वाहन चालकों को भारी परेशान का सामना करना पड़ता है। खाजूवाला पुलिस व प्रशासन इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।
इन दिनों पुलिस थाना चौराहा पर यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। सुबह से ही बसों का जमावड़ा रहता है जिससे अन्य वाहन चालक अक्सर परेशान होते देखे जाते हैं। सड़क के दोनों किनारों पर डिवाईडर बनाने के कारण सड़क छोटी होकर रह गई है। लेकिन वाहनों का रेलमपेल वैसे ही है। निजी बसें हो या फिर रोड़वेज बसें आये दिन सड़क के बीचो बीच देखी जा सकती हैं। बस चालक भी क्या करें, क्योंकि रोड़ के दोनों किनारों पर डिवाईडर बना कर रोड़ को सकड़ा कर दिया गया है। ऐसे सर्किल से लेकर आगे तक वाहनों का जमावड़ा रहने से अक्सर छोटे वाहन चालक परेशान होते देखे जाते जिनकी कोई सुनवाई भी नहीं होती। दूसरी तरफ मण्डी में जगह-जगह वाहन चालक अपने वाहनों को बीच सड़क में ही खड़ा करके चले जाते हैं। जिससे काफी परेशानी होती है। मीणा मार्केट, सब्जी मडी, सदर बाजार, बैंक रोड़, सोसायटी रोड़, हॉस्पीटल चौराहा से सब्जी मण्डी तथा हॉस्पीटल से सिनेमा रोड़ पर अक्सर वाहन चालक अपने वाहनों को आड़ा-तिरछा खड़ा करके चले जाते हैं जिससे अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वाहन चालकों की परेशानी को कोई समझने वाला नहीं है अन्यथा उन्हें इस कदर परेशान ना होना पड़ता। बीच सड़क में वाहन खड़ा करने वालों को पुलिस-प्रशासन का कोई डर नहीं है। अन्यथा मण्डी में यातायात व्यवस्था यूं जनाजा ना निकलता। मण्डी की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने की महत्ति आवश्यकता है अन्यथा आमजन यूं ही परेशान होते रहेंगे और प्रशासन को कोसते रहेंगे।