











UPI से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक आज से बदले कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर ! जानें क्या हुए बदलाव
R.खबर ब्यूरो। नई दिल्ली, आज से कई वित्तीय और गैर-वित्तीय बदलाव लागू हो रहे हैं। इनमें UPI, रेलवे टिकट बुकिंग, बैंकिंग और डाक विभाग की सेवाओं से जुड़े अहम नियम शामिल हैं।
- UPI बदलाव: NPCI ने पुल ट्रांजेक्शन सुविधा बंद कर दी है। अब आप किसी से रिक्वेस्ट करके पैसे नहीं मंगा सकेंगे। यह कदम यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाने और ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए उठाया गया है।
- रेलवे टिकट बुकिंग: अब केवल आधार-वेरीफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट से टिकट बुक कर पाएंगे।
- ऑनलाइन गेमिंग: पारदर्शिता और यूजर सेफ्टी बढ़ाने के लिए नए नियम लागू होंगे।
- PNB लॉकर: पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर रखना पहले से महंगा हो जाएगा।
- स्पीड पोस्ट: डाक विभाग ने दरें बढ़ा दी हैं, अब स्पीड पोस्ट भेजने में 19 से 93 रुपए तक ज्यादा खर्च होगा।
- चेक क्लियरिंग सिस्टम: 4 अक्टूबर से कंटीन्यू क्लियरिंग सिस्टम लागू होगा।
- बैंक हॉलिडे: अक्टूबर में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा समेत 21 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

