rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जयपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा कोटा मेडिकल कॉलेज के प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ किया। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाद यह प्रदेश का दूसरा प्लाज्मा बैंक है।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा प्लाज्मा बैंक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कोटा में प्लाज्मा बैंक प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और विश्वास जताया कि इस प्लाज्मा बैंक द्वारा कोरोना के गंभीर मरीजों का समुचित उपचार हो सकेगा। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि इस प्लाज्मा बैंक की क्षमता 200 यूनिट है। उन्होंने बताया कि इस प्लाज्मा बैंक के लिए अब तक कुल 11 डोनर्स ने प्लाज्मा डोनेट किया है। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि डोनेट किये हुए प्लाज्मा से किसी गंभीर रोगी की जान बचाई जा सकती है।