खाजूवाला, समाज की जागृति, एकता, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय स्तर पर धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि को लेकर राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था की बैठक 10 अक्टूबर की सुबह 10 बजे मेघवाल समाज की धर्मशाला में होगी।
संस्था के तहसील अध्यक्ष सतनाम सिंह चौहान ने बताया कि इस बैठक में खाजूवाला में बावरी समाज की धर्मशाला को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसको लेकर क्षेत्र में तैयारियां की जा रही है। इसके अलावा डॉ.बीआर अंबेडर की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए भी मंथन किया जाएगा।
बावरी समाज विकास संस्था की 10 अक्टूबर को बैठक
