rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, केंद्र सरकार के खिलाफ तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार हो रहे विरोध का असर अब सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। 26 फरवरी को घड़साना में होने वाले किसानों की महापंचायत को लेकर खाजूवाला क्षेत्र में किसान जनसंपर्क कर रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत 26 फरवरी को घङसाना में महापंचायत करेंगे। जिसको लेकर मंगलवार को खाजूवाला क्षेत्र में अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपकर जनसंपर्क तेज किया गया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने का आह्वान किया।

गुरुद्वारा सिंह सभा खाजूवाला के प्रधान बलदेव सिंह बराड़ ने बताया कि 26 फरवरी को घङसाना में केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महापंचायत होने जा रही है। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित अनेक नेता महापंचायत को संबोधित करेंगे। इस महापंचायत को लेकर पूर्व विधायक पवन दुग्गल, संयुक्त किसान मोर्चा के रमन रंधावा, जिला परिषद सदस्य विष्णु भाम्भू, राकेश चांवरिया, हरविन्द्र संधू सहित अनेक किसान नेता मंगलवार को खाजूवाला पहुंचे। उन्होंने महापंचायत को लेकर जाट धर्मशाला खाजूवाला में बैठक कर सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 तारीख को घङसाना में तीन कृषि कानून के खिलाफ होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने का आह्वान किया व जनसंपर्क तेज करने को लेकर अलग-अलग जिम्मेवारीयां सौपीं।

इस दौरान जाट धर्मशाला खाजूवाला के अध्यक्ष रणवीर भाम्भू, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भु, मदन लाल गोदारा, जियाराम पूनिया, मूलाराम कुकणा, रामजी लाल न्यौल, लाभसिंह, सिमरजीत सिंह, राजेन्द्र भादू, इन्द्राज साईं, जगसीर सिंह रामगढिय़ा, सतपाल न्यौल, सुशील बिश्नोई ओर पुष्पेंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।