नगरपालिका सभागार में बैठक का आयोजन, सालाना बजट को लेकर की चर्चा

खाजूवाला, खाजूवाला नगरपालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने की। बैठक में सालाना बजट सहित 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत व चेयरमैन अशोक फौजी ने बताया कि नगरपालिका खाजूवाला की परिसंपत्तियों से किराया निर्धारण पर चर्चा की गई। बजट 2023 के लिए प्रस्ताव लिए गए। जिसमे सीवरेज, बजट की डिमांड, सेंट्रल पार्क व नगरपालिका की निजी आय आदि विषयों पर चर्चा हुई। एमआरएफ सेंटर ट्रेचिंग ग्राउंड निर्धारण पर चर्चा हुई। शहर में विभिन्न स्थानों पर कचरा पात्र लगाने के निर्देश दिए गए। मंत्री मेघवाल द्वारा पार्षद के प्रस्ताव पर शहर क्षेत्र से अतिक्रमण चिन्हित कर क्रमबद्ध रूप से हटाने का निर्णय लिया गया। कार्मिकों की कमी पर मंत्री द्वारा शासन सचिव व जिला कलेक्टर से वार्ता कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए गए। बैठक में चेयरमैन अशोक फौजी, अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत, कनिष्ठ अभियंता विकास ज्याणी सहित वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।