पुलिस थाने में बैठक का आयोजन, व्यापारी, शांति समिति व सुरक्षा सखी रहे मौजूद

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में व्यापार मण्डल के व्याापारियों, शांति समिति व सुरक्षा सखी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक विनोद कुमार उपस्थित रहे।
थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि खाजूवाला पुलिस थाने में मंगलवार को व्यापार मण्डल के व्यापारियों, शांति समिति, सुरक्षा सखी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में मिशन 2030 के बारे में जानकारी दी गई। वहीं लोगों से पुलिस से अपेक्षाओं के बारे में चर्चा की तथा पुलिस की लोगों से अपेक्षाओं के बारे में बताया गया। बैठक में सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही सभी व्यापारियों व लोगों को कहा गया कि वे अपने-अपने दुकानों के बाहर तथा घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नाईट विजन के लगवाएं ताकि कोई भी अवांच्छिनीय गतिविधि पर नजर रह सके तथा सभी जनों को कहा गया कि वे रात्रि के टाईम अपने घरों व दुकानों के बाहर लाईट जलाकर रखें।