खाजूवाला, खोखा छप्पर रेहड़ी यूनियन के द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने 26 में दिन भी धरना जारी रहा। यहां मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर दुकाने देने की मांग की है।
अध्यक्ष हरदेव सिंह मेहरा ने बताया कि खोखा छप्पर रेहड़ी यूनियन के द्वारा 26 वे दिन उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना जरूरी है तथा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया गया। जिसमें मांग की गई कि 23 मई को प्रशासन ने बड़ी बेरहमी से हमारे धोखे हटवा दिए थे व सैकड़ो लोगो को दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर कर भूखा मरने को छोड़ दिया। जबकि संविधान की धारा 21 संशोधन 2014 के तहत किसी भी सरकार को किसी का रोजगार छीनने का अधिकार नहीं है, इधर कुछ फर्जी खोखा धारक प्रशासन के सहयोग में पैदा हो गए हैं। जो हमारे धरने व आंदोलन की आड़ में दुकान हथियाना चाहते हैं। जो वास्तव में खोखा धारक नहीं है। ऐसे खोखा धारकों की जांच करवा कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है तथा असली खोखा धारक जो सरकार द्वारा 2778 रुपए की रसीद प्राप्त है या जो 20 साल से खोखो में बैठे हैं, उन्हें रोजगार महिया करने के लिए दुकाने आवंटन की मांग की है।
तीन माह से अधिक समय से कर रहे दुकानों का इंतजार, खोखा धारकों का 26 दिनों से धरना जारी
