











R. खबर, वाट्सअप की कंपनी मेटा द्वारा वाट्सअप में नया बदलाव किया जा रहा है।
अब व्हाट्सएप ग्रुप में अब 256 की जगह 512 सदस्य की लिमिट करने जा रहा है, जल्द ही इसको रोलआउट करेगा, साथ ही फाइल्स (इमेज वीडियो ऑडियो) समेत डेटा 2 GB प्रति पोस्ट तक शेयर फारवर्ड अपलोड करने की भी छूट इस वर्जन में मिलने जा रही है। यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है।

 
 